World's Largest Youth Network

बुनियादी कार्यक्रम

ने.यु.के.सं बुनियादी कार्यक्रम 2019-20

युवा नेतृत्व तथा समुदाय विकास पर प्रशिक्षण (टीवाईएलसीडी)

यह व्यापक रूप से देखा गया है कि युवाओं को जब नेतृत्व के बुनियादी गुणों से सज्जित किया जाता है, वे गांव के हालात सुधारने की जिम्मेदारी लेते हैं, नेतृत्व करते हैं तथा अपने ग्राम समुदायों के विकास के लिए उत्प्रेरक अभिकर्ताओं के रूप में काम करते हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को साथ मिलकर, अपने अनुभव साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने तथा समुदाय कल्याण एवं विकास गतिविधियां प्रारंभ करने का अवसर प्रदान करता है। इस आधार-वाक्य के साथ ने.यु.के.सं यह कार्यक्रम प्रारंभ करने का इच्छुक है।

उद्देश्य

  • युवा लोगों द्वारा नेतृत्व संभालने के लिए उनकी क्षमताओं का वर्धन करना ताकि वे एक सार्थक जीवन हेतु दूसरों की सहायता करने के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
  • सशक्त चरित्र, स्वअनुशासन, एकता, सकारात्मक सोच राष्ट्र के प्रतिबद्धता की भावना लाना और राष्ट्र निर्माण के संदेश को प्रचारित करने की सशक्त इच्छा लाना।
  • समर्पित कॉर्डर, प्रेरित एवं प्रशिक्षित युवा नेताओं की स्थापना करना जोकि राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल होने के इच्छुक हों।

व्यापक क्षेत्र

इस कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित व्यापक क्षेत्र शामिल किए जाएंगे तथा कार्य योजना दस्तावेज में चिन्हित क्षेत्रों पर विशेष बल दिया जाएगा। तथापि, स्थानीय संसाधन व्यक्ति तथा युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास में विशेषज्ञों के साथ परामर्श से उनमें और सुधार किया जा सकता है।

युवाओं को केन्द्रित क्षेत्रों में शामिल करने के लिए प्रेरित करना क्योंकि इससे उन्हें अन्य लोगों के लिए कार्य करने में प्रसन्नता होगी। प्रशिक्षित युवा सामुदायिक विकास एवं समाज कल्याण गतिविधियों में स्थानीय नेतृत्व प्राप्त कर सकेगे।

देशभक्ति, नैतिक मूल्यों, चरित्र निर्माण, महिलाओं की गरिमा के लिए सम्मान, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं एकता के साथ-साथ निम्नलिखित विषयों पर उनके समग्र विकास हेतु विख्यात संदर्भ व्यक्तियों को युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

विषय-वस्तु संबंधी सुझाव

जिला नेयुके प्रत्येक वर्ष गतिविधियों की अनुसूची तैयार करेंगें । जिसमे नाश्तेए दोपहर का भोजनए रात्रि का भोजनए केम्प फायरए सांस्कृतिक गतिविधियों का समय भी निर्धारित किया जाए।

    नेशन फस्र्ट - केरेक्टर मस्ट
  • ग्रामीण समुदायों के युवाओं की सामाजिक गतिशीलता को समझने के लिए जागरुकता लाना।
  • उनके व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक कौशल और तकनीक उपलब्ध कराना और विकासात्मक गतिविधियों के लिए समुदाय को संगठित करना।
  • युवा समूहों को संगठित करने तथा युवा मंडलों का प्रबंधन और स्थापना सक्षम बना।
  • भारतीय संस्कृति और परंपरा का ज्ञान, भारतीय गांवों, पंचायती राज, नैतिक मूल्यों, नागरिक शिक्षा, भारत में सामान्य रुप से प्रगति की है और अपने स्वयं के समुदाय में प्रगति का दायरा बढ़ाया है।
  • नवगठित युवा मंडल के युवा नेताओं/पदाधिकारियों को आगे नेतृत्व प्रशिक्षण देना।
  • ग्रामीण युवा विकास और सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों और जिले एवं मंत्रालयों और अन्य विकासात्मक एजेंसियों की योजनाओं पर चर्चा करना तथा जानकारी देना जिन्हें वे आयोजित कर सकते हैं या भाग ले सकते हैं।
  • नेतृत्व - अवधारणा, गुण, शैली, कौशल, भूमिकाओं एवं उत्तरदायित्व
  • संचार कौशल - कैसे लोगों के साथ बातचीत और भाषण देना।
  • कम्प्यूटर साक्षरता बढ़ाना
  • आईटी और सामाजिक मीडिया का प्रयोग - व्हाटअप, फेस बुक, ट्विटर, यूट्यूब का प्रयोग और किस प्रकार उपयोगी एप्लिकेशन को डाउनलोड करें।
  • साइबर कानूनों की महत्वपूर्ण जागरुकता और समझ बनाना।
  • न्यू इंडिया के लिए संकल्प से सिद्धि पर जानकारी देना और जागरुकता उत्पन्न करना।
  • वित्तीय और सामाजिक समावेशन के लिए प्रधानमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रमों को शामिल करना।
  • जीवन के एक तरीका के रूप में योग
  • व्यक्तित्व विकास
  • जीवन कौशल
  • कार्यक्रम प्रबंधन: प्रक्रिया, बाधाएं, भाषण कैसे बनाये
  • अच्छी नागरिकता: नागरिक शिष्टाचार और नैतिकता और मूल्यों के प्रति सम्मान
  • जिम्मेदार नागरिक: भारतीय होने के नाते सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना 3. अन्य विभागों और एजेंसियों के साथ समन्वय - क्या, क्यों और कैसे? ऽ पाठ्यक्रम में भारत के संविधान पर युवाओं को शिक्षित करने के लिए आधे घंटे का कार्यक्रम जोड़ा जा सकता है। इसमें राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार और कत्र्तव्यों और संविधान की प्रस्तावना को शामिल किया जा सकता है। ऽ किसी भी सामाजिक विषय पर समूह चर्चा को भी समय≤ पर शामिल किया जाए। ऽ बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जीवन कौशल और साॅफ्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को शामिल किया जाना चाहिए। ऽ सामुदायिक सेवा को ध्यान में रखते हुए युवाओं को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। ऽ सामुदायिक विकास: अवधारणाएं प्रक्रियाः ग्रामीण युवाओं और ग्राम समुदाय के उन्न्यन के लिए विकासात्मक एजेंसियों और विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए रणनीति

अवधि : 03 दिन ; 2 रात्रि विश्राम आवश्यक

प्रति कार्यक्रम प्रतिभागियों की संख्या : 40 (प्रत्येक ने.यु.के. युवा मंडल तथा समाज के समस्त भागों के युवा जिनके पास एन्रॉयड फोन हो )। शामिल युवा मंडलों को अन्य टीवाईएलसीडी में दोहराया नहीं जाना चाहिए।

केंप में भाग लेने वाले प्रतिभागी सदस्य को भारतीय संविधान की आधारभूत जानकारी होनी आवश्यक है।

प्रत्येक जिले में कार्यक्रमों की संख्या :जिले में ब्लाॅकों की संख्या के आधार पर नीचे दी गई तालिका में दिए मानदंडों के अनुसार।

प्रत्येक जिले में कार्यक्रमों की संख्या :2 प्रति जिला

समय सीमा : जून, 2019 से सितम्बर, 2019

समय सीमा                :      दूसरी तिमाही

कार्यान्वयन रणनीति

    • टीवाईएलसीडी आयोजित करने संबधी पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला युवा समन्वयक की होगी। तथापि, जिला युवा समन्वयक को स्थानीय युवा मंडलों तथा पदनामित एनवाईसी स्वयंसेवकों की सहायता लेनी चाहिए।
    • जिला युवा समन्वयकों को प्रशिक्षण प्रदाता अभिकरणों तथा विशेषज्ञों और संदर्भ व्यक्तियों के समूह की पहचान करनी चाहिए, जो प्रशिक्षण एवं विकास/अनुकूलन/आईईसी सामग्री उपलब्ध करवा सकते हैं तथा अथवा टीवाईएलसीडी की विषय-वस्तु में वर्णित मुद्दों तथा विषयों पर खरीदने में मार्गदर्शन और सहायता कर सकते हैं और स्थानीय विशेषज्ञों के साथ परामर्श से आगे और सुधार कर सकते हैं। एक सार्थक और कारगर क्षमता निर्माण अभ्यास के लिए इन दोनों विकल्पों का मिश्रण भी किया जा सकता है।
    • जिला युवा समन्वयकों को कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्थान का चयन करना चाहिए, जहां प्रशिक्षण गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित की जा सकें। उदाहरण के लिए, ऐसा स्थान जहां पुरूष और महिला प्रतिभागियों के रहने खाने की सुविधा, प्रशिक्षण अवसंरचना, शिक्षण साधन और उपकरण, बिजली तथा पावर बैकअप, पानी, सफाई और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
    • यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि उचित इंटरनेट ध् वाईफ़ाई सुविधा होनी चाहिए। कम्प्यूटर साक्षरता प्रदान करने के लिए जरूरी पर्याप्त संख्या में नवीनतम कॉन्फिगरेशन के कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
    • चूंकि 40 युवा लड़के भाग लेंगे इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि निर्बाध बिजली प्रदान की जाए। बिजली या बिजली की अनुपलब्धता के मामले में शिविर में जनरेटर बैकअप प्रदान किया जाना चाहिए।
    • पहचान किए गए प्रशिक्षण अभिकरणों तथा संसाधन व्यक्तियों के समूह, प्रशिक्षण प्रदाताओं को इस टीवाईएलसीडी के उद्देश्यों, उम्मीदों तथा इसके परिणामों का संक्षिप्त ब्यौरा, पर्याप्त अग्रिम में, उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
    • यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रशिक्षक उनको आबंटित विषय तथा मुद्दों के विशेषज्ञ हैं तथा इस विशेषज्ञता को युवा और ग्राम समुदायों के विकास एवं सशक्तीकरण में नेता के रूप में अपनी भूमिकाओं के साथ जोड़ सकते हैं।
    • प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण के अलावा कुछ पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी रखे जाने चाहिए।

    क्रियाविधि

    युवा नेतृत्व और समुदाय विकास पर प्रशिक्षण की प्रवृत्ति सहभागितापूर्ण होनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में निम्नलिखित क्रियाविधियां अपनाने का सुझाव दिया जाता है :

  • गतिरोध दूर करने का अभ्यास
  • विशेषज्ञों द्वारा विषयों पर व्याख्यान
  • समूह चर्चा
  • सामूहिक रिपोर्ट लेखन एवं प्रस्तुतीकरण
  • भूमिका निर्वाह
  • खुला सदन चर्चा
  • प्रश्न उत्तर सत्र
  • सर्वश्रेष्ठ पद्धतियां : कहानियां सुनाना
  • गृह कार्य
  • टीम के खेल और सामूहिक गतिविधियां भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अभिन्न अंग होनी चाहिए। इसमें कबड्डी खो खो वॉली बॉल और फुटबॉल शामिल किए जा सकते हैं।
  • सामाजिक और सांस्कृतिक विविधताओं के बारे में ज्ञान बढाने के लिए सामाजिक मुद्दों पर एक फिल्म जो युवा नेतृत्व गुणों को बढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम में शामिल की जानी चाहिए ।
  • कार्यक्रम में भारत की सांस्कृतिक विविधता वनस्पतियों और जीवों आदि पर कुछ पावरपोइंट प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जा सकता है।
  • यह भी सुझाव दिया जाता है कि समूह को सामाजिक देशभक्ति संदेश वाले विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी गाने सीखने चाहिए। यह राष्ट्रीय एकीकरण की ओर भी एक कदम है।
  • सामाजिक विषय पर स्ट्रीट प्ले ;नुक्कड नाटकद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक हिस्सा हो। इसके लिए स्क्रिप्ट प्रतिभागियों द्वारा तैयार की जाएगी। कुल समय की अवधि 30 मिनट होगी

परियोजना कार्य : प्रतिभागियों को भी समाज और युवाओं के सामने आने वाले सामाजिक और विकास संबंधी मुद्दों में से एक को संबोधित करने के लिए परियोजना का काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। युवा स्व रोजगार शिक्षा और कौशल बिजली स्कूल शिक्षा स्वच्छता और स्वच्छता मनोरंजन स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य के रोजगार पैटर्न पर विषय हो सकते हैं।

प्रेस कवरेज : जिला युवा समन्वयकों को प्रेस तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार सुनिश्चित करना होगा।

बजट प्रति कार्यक्रम

विवरण
राशि (रू. में)
रहने एवं खाने का खर्च रू. 300/- प्रति व्यक्ति प्रति दिन (300 x 40 x 3)
36,000
यात्रा व्यय वास्तविक रु150/-. की अधिकतम सीमा के साथ प्रति व्यक्ति ;150 x 40 x
6,000
संदर्भ सामग्री (200 x 40)
8,000
आयोजन
5,000
संदर्भ व्यक्तियों को मानदेय (रू. 1000 प्रति 9 सत्रों के लिए - 3 प्रति दिन अथवा आवश्यकतानुसार)
9,000
योग
64,000

प्रशिक्षित युवा नेताओं से अपेक्षित प्रमुख कार्य

  • युवा मंडलों के प्रशिक्षित नेता अन्य सदस्यों को एकजुट करेंगे ताकि उनका युवा मंडल वार्षिक कार्य योजना 2018-19 में चिन्हित फोकस क्षेत्रों में रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा समुदाय कल्याण एवं विकास गतिविधियों पर फोकस के साथ युवा विकास कार्यक्रमों की योजना तथा कार्यान्वयन के फोकल प्वाइंट के रूप में काम कर सके।
  • प्रशिक्षित युवा नेताओं को स्थानीय संसाधन जुटाकर समंवित गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

 

प्रधान कार्यालय: नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार)
4 - जीवन दीप भवन, संसद मार्ग, भूतल, दिल्ली - 110 001 (भारत)
दूरभाष : 91-11-23442800

कॉपीराइट 2012 नेहरू युवा केन्द्र संगठन. सर्वश्रेष्ठ IE 7.0, फ़ायरफ़ॉक्स मोज़िला, गूगल क्रोम में देखे