जिला सलाहकार समिति की युवा कार्यक्रम पर बैठक (डीएसीवाईपी)
जैसाकि आप अवगत हैं कि डीएसीवाईपी का पुनर्गठन किया गया है, इसलिए जब तक समिति का गठन और अधिसूचित नहीं होती है तब तक संबंधित जिला युवा समन्वयक अपने जिले की वार्षिक कार्य योजना 2017-18 निर्धारित प्रपत्र में तैयार करेगें और इसे अपने संबंधित मंडल निदेशकों को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करेगें।
बजट
प्रति जिला ने.यु.के. बैठकों की संख्या |
राशि प्रति जिला रू. 1,000/- प्रति बैठक (रू. में) |
न्यूनतम 02 बैठक पहली बैठक - दूसरी तिमाही दूसरी बैठक - चैथी तिमाही |
2,000. राशि का उपयोग जलपान तथा अन्य संागठनिक खर्चों के लिए किया जाना चाहिए |
| तिमाही में बैठक आयोजित करने हेतु प्रयास किया जाना चाहिए | |